कबड्डी में जीती टीमों में दिखा जोश

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में सांसद खेल स्पर्धा के द्वितीय चरण के दूसरे दिन परिसर में विभिन्न विधालयों एवं संस्थानों की कबड्डी टीमों ने भाग लिया जिसमे सुबह से शाम तक प्रतियोगिता होती रही तथा प्रतिभागी टीमों में पुरे दिन जोश भरा रहा । प्रतियोगिता में कबड्डी टीम में सेंट वीएस ग्लोबल एकेडमी,श्रीराम आदर्श कॉलेज, केवीएस नंबर-1, सिकंदरा क्लब, एमजीएम कॉलेज, नर्मदा स्पोर्ट्स, अकोला, जिम कॉर्बेट, 15 एडीसी बटालियान, डॉ. एमबीएस कॉलेज ने अपने मुकाबले जीते।
एसपी सिंह बघेल ने मैच में पहुँच कर खिलाडियों से भेंट कर उनका अभिवादन स्वीकार किया एवं स्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन के लिये उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।