सांसद खेल स्पर्धा में मुक्केबाजों ने जीते मैडल
आगरा एकलव्य स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के दौरान मुक्केबाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कई मैडल जीते ।इस दौरान एमएलसी विजय शिवहरे, एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी, रूपेश अग्रवाल ने फाइनल मैच में पहुँच कर खिलाडियों से भेंट कर उनका अभिवादन स्वीकार किया एवं स्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन के लिये उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं
मुक्केबाजी में जीतने वाले खिलाडी
पुरुष वर्ग ग्रुप बी में :- अंकित कर्दम, दिवाकर शर्मा, ग्रुप सी में लोकेश राठौर, पंकज तोमर, ग्रुप ई में देवांश यादव, दिव्यांश पचौरी, आशीष दिवाकर, शिवम, आशीष राजपूत, सुरेंद्र सिंह, अतुल कुमार, प्रवीण कुमार, ग्रुप एफ में विनीत पाराशर, ग्रुप एच में आकाश यादव, अमन शर्मा शिवम तंगुरिया, जय प्रकाश शर्मा जीते।
महिला वर्ग में ग्रुप सी में :- अपराजिता, लक्ष्मी परिहार, सोनम चाहर, लनैना तोमर, ग्रुप डी में शिखा, कल्पना, तनु जादौन, खुशी, रानी विजेता बनीं।