द्वितीय चरण में हुई 500 से ज्यादा मुकाबले

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन विभिन्न खेलों में 500 से ज्यादा मुकाबले खेले गए।
400 मीटर : दौड़ में शिवानी पहले स्थान पर दूसरे स्थान पर शिवानी कुमारी, सीमा तीसरे स्थान पर रहीं।
लंबी कूद : में शिवानी ने पहला, खुशबू ने दूसरा और करिश्मा ने तीसरा स्थान पाया।
गोला फेंक (पुरुष वर्ग) : में रामब्रज उपाध्याय पहले, अभिनव राज दूसरे और देवांश चाहर तीसरे स्थान पर रहे।
गोला फेंक : में रूबी को पहला, भावना को दूसरा और अनुपमा यादव को तीसरा स्थान मिला।
एथलेटिक्स के अलावा, हॉकी, फुटबाल, कराटे, ताइक्वांडो, मुक्केबाजी, भारोत्तोलन, बास्केटबाल आदि खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल भी प्रतियोगिताओं में पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सुबह से शुरू हुई खेल प्रतियोगिताएं देर शाम तक चलती रहीं ।
एसपी सिंह बघेल ने स्पर्धा के फाइनल मैच में पहुँच कर खिलाडियों से भेंट कर उनका अभिवादन स्वीकार किया एवं स्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन के लिये उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।