सेंट सी.एफ. एंड्रयूज और डीपीएस बने ओवरऑल चैंपियन
मून स्कूल ओलिंपिक के समापन पर पुरुस्कार वितरण
16वें मून स्कूल ओलंपिक में अंडर-19 बालक वर्ग का ओवरऑल चैंपियन सेंट सीएफ एंड्रज स्कूल बना। सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज उपविजेता रहा। अंडर-19 बालिका वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) ओवरऑल चैंपियन बना सेंट फ्रांसिस स्कूल उपविजेता रहा। अंडर-14 बालक वर्ग में सेंट सीएफ एंड्रज ओवरऑल चैंपियन बना। जीएस पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। अंडर-14 बालिका वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल ओवरऑल चैंपियन बना। सेंट पैट्रिक्स इंटर कॉलेज उपविजेता रहा।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव, केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के निदेशक आरपी सिंह, समाजसेवी पूरन डावर, मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष बीना लवानियां, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, राजीव दीक्षित, समाजसेवी हृदेश चौधरी, द इंटरनेशनल स्कूल ऑफ आगरा के प्रबंध निदेशक संजय कालरा, मनीष तिवारी, सेंट एंड्रज ग्रुप ऑफ एजूकेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. गिरधर शर्मा व खेल अधिकारी भानु प्रताप सिंह मौजूद रहे। उन्होंने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफियां प्रदान कीं। संचालन मून स्कूल ओलंपिक समिति के महामंत्री राहुल पालीवाल ने किया।
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मून स्कूल ओलंपिक की प्रतियोगिताएं देश में मिसाल बन चुकी हैं। आयोजन समिति की अध्यक्ष बीना लवानियां ने कहा कि मून स्कूल ओलंपिक अगले साल 15 हजार खिलाड़ियों के साथ दिखेगा। सचिव उमेश शर्मा ने कहा कि हमने सफलतापूर्वक इतना बड़ा खेल आयोजन करके एक बार फिर शहर के खेल की ताकत दिखाई।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा