एकलव्य स्टेडियम में 25 दिसंबर को खेली जाएगी नेशनल आइस स्टोक चैंपियनशिप
एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में 25 दिसंबर को आइस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप खेली जाएगी ।नेशनल आइस स्टोक चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम का चयन बृहस्पतिवार को होटल किरनदीप में उत्तर प्रदेश आइस स्टोक संघ की उपाध्यक्ष डॉ. किरन कश्यप के द्वारा हो चूका है । प्रतियोगिता के लिए स्टेडियम का बास्केटबाल कोर्ट तैयार हो चुका है। इंडियन आइस स्टोक फेडरेशन की ओर से कराई जा रही चैंपियनशिप में आगरा के अलावा मथुरा, मेरठ, कानपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी के 70 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
किरन कश्यप ने बताया कि स्टेडियम में 25 दिसंबर को चैंपियनशिप खेली जाएगी। जिसमे जूनियर और सीनियर वर्ग में खेली जाने वाली चैंपियनशिप में लॉन्ग डिसटेंस, और इनडिवीज्युल टारगेट आदि में प्रतियोगिताएं होंगी