Badminton Sports News Tennis

खेलगांव स्पोट्र्स लीग में 450 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

  • December 23, 2022
  • 1 min read
खेलगांव स्पोट्र्स लीग में 450 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

खेलगांव स्पोट्र्स लीग(खेलगांव स्पोट्र्स क्लब में आयोजित ) प्रतियोगिता में खेली गई बैडमिंटन, फुटबाल, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस प्रतियोगिताओं में विभिन्न आयु वर्गों में 475 से ज्यादा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बृहस्पतिवार को  दो फुटबाल खेले गए जिसमे पहले मैच में खेलगांव रेड ने यंग स्टार्स को 1-0 से हराया तथा दूसरे मैच  टीम अल्फा और टीआरएफससी के बीच खेले गया  जो की 1-1 से टाई हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ खेलगांव स्पोर्ट्स क्लब के ट्रस्टी उमेश गुप्ता ने किया तथा  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
लॉन टेनिस मुकाबलों में अंडर-10 के फाइनल मैच में स्मृद्धि अग्रवाल ने आरोही शर्मा को एकतरफा मात दी स्मृद्धि अग्रवाल ने  मुकाबले को  11-03 से जीतकर ख़िताब हासिल किया । बालिका वर्ग में अंडर- 09 में खेली गई बैडमिंटन प्रतियोगिता में यीशा ने पाखी को 15-09 से और अभ्या ने यीशा को 15-03 से हराया। बालक वर्ग में अंडर -09 में कृषव शर्मा ने हर्ष को 15-10 से हराकरjeet अपने नाम की । वही कृषव बजाज ने कृषव शर्मा को 15- 13 से हराया। तक्ष यादव ने कृषव शर्मा को एकतरफा मुकाबले में 15-04 से पराजित किया। विद्वान ने कृषव बजाज को 15-09, अखंड सचवेदा ने आर्यन मदान को 15-07 से और आर्यन मदान ने दक्ष जादौन को 15-12 से पराजित किया।
इस दौरान खेलगांव स्पोट्र्स क्लब के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दीपक मारू, डॉ. मुकेश गोयल, योगेश अग्रवाल, आतिश गोयल, रजत अस्थाना, शिशिर अस्थाना, संजय शर्मा, शुभम शर्मा, ग्यासुद्दीन कुरैशी, गौरव रावत, अजय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *