जिला स्तरीय महिला शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता में शमसाबाद रहा विजेता
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से आयोजित जिला स्तरीय महिला शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शमसाबाद रोड बरौली अहीर स्थित सेंट एंच्नुज स्कूल में किया गया। जिसमे मटका दौड़ , खो-खो आदि प्रतियोगिताएं हुयी जिनमे मटका दौड़ में प्रीति ने प्रथम, कविता ने दूसरा और मधु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में राखी देवरानी ने प्रथम, रकिया नाज दूसरे एवं साधना तीसरे स्थान पर रहीं।
खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लॉक शमसाबाद विजेता एवं खेरागढ़ और फतेहपुर सीकरी की टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, उपनिदेशक एवं प्राचार्य डॉ. इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी, विभाग प्रचारक मान. आनंद ने किया। रस्साकशी में खेरागढ़ विजेता व शमसाबाद की टीम उपविजेता रही। भारतीय राष्ट्रीय कार्फबाल टीम की पूर्व कप्तान डॉ. रीना सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान राम प्रकाश यादव, शिखा जिंगरन, कविता जिंगरन, योगेश चाहर, डॉ. रानी परिहार आदि मौजूद रहे।