एकल व युगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में विजेता बने निखिल
उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग की स्थापना दिवस पर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को श्रवण बैडमिंटन अकादमी मानस नगर में किया गया। इसमें निखिल अग्रवाल ने एकल खिताब जीता और युगल वर्ग में अपने साथी खिलाड़ी के साथ विजेता बने।
टूर्नामेंट का उद्घाटन एडिशनल कमिश्नर एके सिंह ने किया। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, राजस्व विभाग से डिप्टी कमिश्नर अरुण सिंह, डिप्टी कमिश्नर एमपी सिंह, नदीम खान, आलोक कुमार, प्रमोद मित्रा और अधिवक्ताओं की ओर से सतीश चंद्र गुप्ता, अध्यक्ष मनोज शर्मा, एके द्विवेदी, निखिल अग्रवाल, मनिल अग्रवाल, दीपक माहेश्वरी व अनुभव गुप्ता मौजूद रहे मैच कराने में अनुभव सक्सेना, अर्पित ठाकुर, दक्ष गौतम, अनिरुद्ध, नंदकिशोर और राजू ने भूमिका निभाई।
परिणाम इस प्रकार रहे
एकल वर्ग : निखिल अग्रवाल विजेता, एमपी सिंह उपविजेता व पुरुषोत्तम तृतीय रहे।
युगल वर्ग : निखिल पाल व उमेश विजेता नटीम व शिवकुमार उपविजेता एवं एमपी सिंह प्रमोद तीसरे स्थान पर रहे।