जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित एब्रोस आगरा बैडमिंटन प्रीमियर के दसवें संस्करण में लीग चौथे दिन शुक्रवार को टीम जीवीआर अफसर ने पहली टाई में सेक वॉरियर्स को 10-5 से हराया। वहीं, दूसरी टाई में सेक वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने बाहुबली को को हराया । इससे पूर्व मुख्य अतिथि मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी व चंद्रमोहन सचदेवा ने पहली टाई की शुरुआत करवाई।
पहले मैच मिक्सड डबल्स में टीम जीवीआर अफसर के अनुभव और दिव्यांशी की जोड़ी ने सेक वारियर्स के आयुष व पलक की जोड़ी को 2-1 से हरा कर शुरुआत की। 70+ मेंस डबल्स में जीवीआर अफसर के और अजय की जोड़ी ने सेक वारियर्स के अमित व प्रणव की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया।
60 + मेंस डबल्स में सेक वॉरियर्स के अमित व आयुष की जोड़ी ने टीम जीवीआर अफसर के सौरभ व विजय की जोड़ी को 3-0 से हरा कर पलटवार किया। डबल्स सेकंड में टीम जीवीआर अफसर के विनोद मनु की जोड़ी ने सेक वॉरियर्स के दीपक व अनुज की जोड़ी को 3-0 से हरा कर अपनी टीम को 7 अंक पे पहुंचा दिया
टाई के पांचवें मैच मेंस डबल्स फर्स्ट में जीवीआर अफसर अर्पित व सौरभ की जोड़ी ने सेक वॉरियर्स के मनीष व पवन की जोड़ी को 3- 0 से हराया
दूसरी टाई में सेक वॉरियर्स ने बाहुबली को जबरदस्त शिकस्त दी।
तीसरे मैच मेंस डबल्स फर्स्ट में बाहुबली के विकास व आशीष की जोड़ी ने सेक वॉरियर्स के दीपक व धारिया की जोड़ी को 2-1 से हरा दिया।
इस दौरान जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, निश्चल जैन, संजय कालरा, आसिफ अली, स्वतंत्र कुमार मौजूद रहे।