Cricket Sports News

गड्तंत्र दिवस पर किया जायेगा दीप्ती शर्मा का आयोजन

  • January 25, 2023
  • 0 min read
गड्तंत्र दिवस पर किया जायेगा दीप्ती शर्मा का आयोजन
अवधपुरी निवासी दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्य हैं। उनके पिता भगवान शर्मा व सुशीला शर्मा ने खुशी जताई । उनकी अद्भुत खेल प्रतिभा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी उपलब्धियों के लिए नवंबर 2014 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । दीप्ती बाएं हाथ की खिलाड़ी है। उत्तर प्रदेश सरकार गणतंत्र दिवस पर ताजनगरी की इस बेटी को मंगलवार को 75 लाख रुपये की धनराशि देकर सम्मानित करेगी। दीप्ति के भाई सुमित शर्मा कहते हैं घर की बेटी की उपलब्धि पर परिवार खुश है।
एक थ्रो ने बदल दी दीप्ती की दुनिया

आज से करीब 15 साल पहले जब दीप्ती शर्मा ने एकलव्य स्पोर्ट्स अकादमी में कदम रखा तो वही से उनके जीवन की राह बदल गयी । बड़े भाव के साथ जब पहली बार स्टेडियम पहुंची तो पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हेमलता काला मैदान पर अभ्यास कर रही थीं। इस दौरान एक बच्ची ने गेंद उठाकर थ्रो फेंका गेंद कुछ इस तरह से फेंकी गई थी कि उन्होंने तुरंत पूछ लिया कि यह बच्ची कौन है। सुमित ने उन्हें उसका नाम दीप्ति बताया। उन्होंने बस इतना कहा कि इसे क्रिकेट खेलने देना। और यही से उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा । और एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर बनी ।

गड्तंत्र दिवस पर  14 और खिलाड़ियों का होगा सम्मान
26 जनवरी को राजभवन में होने वाले समारोह में दीप्ति शर्मा सहित 14 खिलाड़ियों के बीच पांच करोड़ तीन लाख रुपये की इनामी राशि बांटी जाएगी। ये सभी राष्ट्रमंडल खेलों के पदकवीर और प्रतिभागी खिलाड़ी हैं। आगरा की अवधपुरी कॉलोनी, अलबतिया रोड निवासी दीप्ति शर्मा के परिजन ने पुरस्कार की घोषणा पर खुशी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *