चौमाशाहपुर के स्काउट गाइड दल की कार्यशैली को महानिदेशक ने सराहा
मंडलीय कार्यशाला के दौरान देखी कार्यकुशलता
फतेहपुर सीकरी । निपुण भारत मिशन के तहत बेसिक शिक्षा विभाग की आगरा में हुई मंडलीय कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने उच्च प्राथमिक विद्यालय चौमाशाहपुर के स्काउट गाइड घोषदल की कार्यशैली की सराहना की। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में सीकरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौमाशाहपुर के घोष दल ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा का स्वागत किया। दल के प्रशिक्षक एवं जिला स्काउट मास्टर लाखन सिंह और सहयोगी भावना सिंह के कार्यों की महानिदेशक ने सराहना की। इस दौरान मंडलायुक्त अमित गुप्ता, सीडीओ व सयुंक्त शिक्षा निदेशक, बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति पाठक ने बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा