राजा बलवंत सिंह की जयंती पर हुआ वार्षिक आयोजन
आगरा। आरबीएस कॉलेज के संस्थापक राजा बलवंत सिंह की 170वीं जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। कॉलेज परिसर में खेलकूद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेला जाने वाला वार्षिक फुटबाल मैच मेजबान आरबीएस कॉलेज और सेंट जोंस कॉलेज की टीमों के मध्य खेला गया। इसमें आरबीएस कॉलेज 3- 1 से विजयी रहा। दोनों कॉलेजों के प्राचार्य द्वय डा. विजय श्रीवास्तव और डा. एसपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
वीबीआरआई बिचपुरी कैंपस में आयोजित क्रास कंट्री दौड़ में 200 से अधिक छात्र शामिल हुए। इसमें पुरुष वर्ग में ललित नरवार पहले दीपक दूसरे और जितेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में निशा यादव प्रथम, दिव्या द्वितीय और रश्मि तृतीय स्थान पर रहीं। इससे पहले राजा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हवन किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. मनोज चौहान और मुख्य अतिथि प्रो. सीमा भदौरिया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में कॉलेज के क्रीड़ा सचिव डॉ. डीके सिंह, डॉ. मिथिलश सिंह, प्रो. कृपाशंकर सिंह, प्रो. अनुपमा सिंह, प्रो. अंजू जैन, प्रो. सौम्या शर्मा, प्रो. मृदुला सिंघल, डॉ. आशुतोष भंडारी, डॉ. शिखा गर्ग आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा