जितेंद्र सिंह ने जीती एईएमआर बैडमिंटन चैंपियनशिप
चेन्नई में खेली गई ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में जितेंद्र सिंह ने खिताबी जंग जीत ली। फिरोजाबाद में अपर जिला जज के पद पर तैनात जितेंद्र सिंह ने 40 प्लस वर्ग में प्रतियोगिता जीती। उनकी इस उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, कोच नंदी रावत, अभिषेक चौहान, यश मेहता, पवन मंगल, अनिल कुमार, अविनाश चौधरी आदि ने हर्ष प्रकट किया है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा