बीएसए कॉलेज मथुरा ने जीती अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी
किरावली (आगरा) चौ. रघुनाथ सिंह महाविद्यालय किरावली में मंगलवार को अंतर महाविद्यालयीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीएसए कॉलेज मथुरा की टीम ने बाजी मारी।
प्रतियोगिता में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध 12 महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय व बीएसए कॉलेज मथुरा की बीच खेला गया। इसमें बीएसए कॉलेज मथुरा ने 39 अंक प्राप्त कर चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय को 16 अंकों से हराया। मुख्य अतिथि विधायक चौधरी बाबूलाल ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। मौके पर डॉ.रामेश्वर चौधरी, डॉ. शिवानी सिंह, अखिलेश सक्सेना, डॉ. रनवीर सिंह, डॉ. अनुपम श्रीवास्तव, डॉ. जयदीप सिंह, डॉ. अजीत सिंह, घूरेलाल आर्य, भीमसेन भागौर, सत्यपाल सिंह आदि रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा