जोश और हौसलों ने बढ़ाई पदकों की भूख

विजेताओं की पीठ थपथपाई … हारने वालों में भरा जीत का जज्बा
सोलहवें मून स्कूल ओलंपिक के छठवें दिन बुधवार को खिलाड़ियों ने खूब पदक झटके। जीतने पर टीम के कोच ने खिलाड़ियों की पीठ थपथपाई तो हारी टीम के कोच ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कुछ खिलाड़ियों ने पहली बार पदक जीतने पर उसे कई बार चूमा।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह
समाजसेवी मुरारीलाल गोयल ने भी सभी का हौसला बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि कवयित्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी ने भी शिरकत की। अतिथियों का स्वागत मून स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के सह संयोजक विनोद शीतलानी, मनीष तिवारी, जस्सी सिंह, इमरान खान, तारा ने किया।
अंडर-14 निशानेबाजी चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल विजेता बना सेंट एंड्रज स्कूल दूसरे और आर्मी पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
अंडर-19 में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल ने पहला, सेंट सीएफ एंड्रज स्कूल ने दूसरा और दयानंद सरस्वती स्कूल व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंडर-14 बालक वर्ग में सेंट सीएफ एंड्रज स्कूल पहले, सचदेवा मिलेनियम स्कूल दूसरे और आर्मी पब्लिक स्कूल व जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-19 में आर्मी पब्लिक स्कूल को पहला, सेंट सीएफ एंड्रज स्कूल को दूसरा और सेंट एंड्रज पब्लिक स्कूल व सेंट एंड्रज स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
टेबल टेनिस के परिणाम
अंडर-19 बालिका वर्ग
■ विजेता : श्रीराम सेंटीनियल स्कूल
■ खिलाड़ी: वान्या बंसल, वनालिका बंसल
■ उप विजेता : दिल्ली पब्लिक स्कूल
■ खिलाड़ी : श्रेया गोयल, कशमिन तनेजा,आरवी जैन, इशिका गर्ग
अंडर-19 बालक वर्ग
■ विजेता : राधाबल्लभ इंटर कॉलेज
■ खिलाड़ी : शिवम चौरसिया, ऋषि गर्ग, वैभव पाटिल, वंश सिंह ।
■ उप विजेता : सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज
■ खिलाड़ी : मौलिक चतुर्वेदी, यशस्वी बंसल, प्रियांश अग्रवाल, माधव जैन।
अंडर 14 बालिका वर्ग
■ विजेता : सेंट पेट्रिक्स इंटर कॉलेज
■ खिलाड़ी : श्रेया अग्रवाल, गौरी जैनजैन
■ उप विजेता : सेंट एंड्रज जूनियर कॉलेज
■ खिलाड़ी : सुहानी अग्रवाल, कुहू उपाध्याय, आयषा आफरीदी, अदिति सोलंकी।
अंडर – 14 बालक वर्ग
■विजेता : राधाबल्लभ इंटर कॉलेज
■ खिलाड़ी : रितेश कुमार, ऋषभ विश्वकर्मा ।
■ उप विजेता : सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज
■ खिलाड़ी : स्वरित गर्ग, इशित अग्रवाल।
टीसा के युवाओं ने संभाली व्यवस्था
समिति के सह सचिव राजीव दीक्षित ने बताया कि इतने बड़े खेल महोत्सव केसंचालन के लिए टीम कम्युनिकेशन समिति की सबसे बड़ी ताकत रही। मून स्कूल ओलंपिक के इस बार के संयोजक दि इंटरनेशनल स्कूल आगरा (टीसा) की युवाओं की टीम ने व्यवस्थाएं बनाए रखने में अपना सहयोग दिया। स्कूल के प्रबंध निदेशक संजय कालरा के निर्देशन में टीम के 12 सदस्यों खिलाड़ियों की दुविधाएं दूर करते रहे।
देश में मिसाल है मून स्कूल ओलंपिक : आनंदेश्वर पांडेय
भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय ने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को बताया कि मून स्कूल ओलंपिक देश की बड़ी खेल प्रतियोगिताओं में से एक है, तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। आनंदेश्वर ने कहा कि खेल को लेकर आगरा के खिलाड़ियों का जोश देश के लिए एक मिसाल है। दस हजार खिलाड़ियों ने जिस अनुशासन के साथ ओलंपिक में प्रतिभाग किया, वह प्रशंसनीय है।
पहली बार 133 ने जीता पदक
मून स्कूल ओलंपिक समिति के सचिव पर्यावरणविद उमेश शर्मा का कहना है कि 16वें मून स्कूल ओलंपिक में इस बार 133 नए बच्चों ने पहली बार पदक जीता। इन बच्चों के लिए यह पदक इसलिए खास है क्योंकि उन्हें मून स्कूल ओलंपिक से एक प्लेटफॉर्म मिला है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा