फतेहपुर सांसद खेल स्पर्धा में मुक्केबाजी हुई शामिल
पहली बार मुक्केबाजी को किया गया शामिल
फतेहपुर सीकरी सांसद खेल स्पर्धा में मुक्केबाजी प्रतियोगिता को पहली बार शामिल किया गया है फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने बताया की इस बार यथासंभव खेलो को स्पर्धा में शामिल किया गया बॉक्सिंग को पहले शामिल नहीं किया गया था लकिन अब कर लिया है इससे देहात क्षेत्र के खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिलेगा
किरावली स्थित मिनी स्टेडियम में चल रही फतेहपुर सांसद खेल स्पर्धा के दौरान खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओ में जोश और उत्साह नजर आया । महिला तथा पुरुष वर्ग में हुयी विभिन्न प्रतियोगिताओ में खिलाड़ियों ने कई पदक प्राप्त किये। जिसमे शॉटपुट , दौड़ , रस्साकसी , वॉलीबाल, लंबीकूद ,कबड्डी आदि खेल शामिल है ।
प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी
शॉटपुट :- अमित कुमार प्रथम, सुनील द्वितीय, सौरभ कुमार तृतीय रहे वही बालिका वर्ग में गुंजन प्रथम, रितु द्विती द्वितीय, वीरमाला तृतीय स्थान पर रही ।
लंबी कूद:- बालक वर्ग में भोला प्रथम, रोहित द्वितीय व ताराचंद ने तृतीय स्थान हासिल किया वही बालिका वर्ग में सलोनी प्रथम, प्रियंका द्वितीय व भावना तृतीय स्थान पर रही ।
रस्साकशी:- बालक व बालिका वर्ग में शांति देवी इंटर कॉलेज प्रथम मोनी बाबा धाम किरावली द्वितीय रहे।
बॉलीबाल:- किरावली क्लब अछनेरा विजेता रहाबालिका वर्ग में रामदुलारी इंटर कॉलेज प्रथम, व मोनी बाबा धाम द्वितीय रहे तथा बालक वर्ग में किरावली क्लब अछनेरा विजेता रहा
कबड्डी :- बालक व बालिका वर्ग में शांति देवी इंटर कॉलेज विजेता व किरावली की टीम द्वितीय रही।