जिला ओपन क्रिकेट लीग चैंपियनशिप में स्प्रिंगडेल एकेडमी विजेता
डीडीसीए डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा द्वारा अवंतीबाई लोधी क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आयोजित चैंपियनशिप में स्प्रिंगडेल एकेडमी ने गायत्री क्रिकेट एकेडमी को 12 रन से हराकर जीत हासिल की ।
40-40 ओवरों के निर्धारित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्प्रिंगडेल एकेडमी ने 81 रन बनाये वही दूसरी तरफ गायत्री एकेडमी 69 रन बना कर ही आल आउट हो गयी। स्प्रिंगडेल एकेडमी के सौरभ चौधरी ने तीन ओवर में चार रन देकर चार विकेट लिए । सौरभ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंपायर अतुल सोलंकी, वकार अहमद व स्कोरर मनीष व मोहित थे। मैच के दौरान सचिव प्रकाशेष कौशल, सर्वेश भटनागर, चंद्रशेखर शर्मा, अनीस राजपूत, विवेक मोहन यादव व राजेंद्र पवार मौजूद रहे।
40-40 ओवरों के निर्धारित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्प्रिंगडेल एकेडमी ने 81 रन बनाये वही दूसरी तरफ गायत्री एकेडमी 69 रन बना कर ही आल आउट हो गयी। स्प्रिंगडेल एकेडमी के सौरभ चौधरी ने तीन ओवर में चार रन देकर चार विकेट लिए । सौरभ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंपायर अतुल सोलंकी, वकार अहमद व स्कोरर मनीष व मोहित थे। मैच के दौरान सचिव प्रकाशेष कौशल, सर्वेश भटनागर, चंद्रशेखर शर्मा, अनीस राजपूत, विवेक मोहन यादव व राजेंद्र पवार मौजूद रहे।