महिला खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा
आगरा की छोरी किसी से कम है क्या
म्हारी छोरी छोरो के कम है क्या इस बात को साबित करते हुए आगरा के विभिन्न स्थानों की महिला खिलाड़ियों ने आगरा के सांसद खेल स्पर्धा के दौरान एकलव्य स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिताओ में महिला खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ के भाग लिया स्पर्धा में हुयी अनेको प्रतियोगिताओ में महिला खिलाडियों की खूब सहभागिता रही । कई प्रतियोगिताओ में महिला खिलाड़ियों ने अपना एक स्थान बनाया ।
महिला खिलाडियों ने प्रतियोगिता के विभिन्न खेलो में जीते मैडल
400 मीटर दौड़ :- शिवानी प्रथम , शिवानी कुमारी द्वतीय तहा सीमा तीसरे स्थान पर रहीं।
लंबी कूद :- शिवानी प्रथम , खुशबू द्वतीय तथा करिश्मा तृतीय
गोला फेंक :- में रूबी को पहला, भावना को दूसरा और अनुपमा यादव को तीसरा स्थान मिला।
मुक्केबाजी :- अपराजिता, लक्ष्मी परिहार, सोनम चाहर, लनैना तोमर, शिखा, कल्पना, तनु जादौन, खुशी, रानी
वेटलिफ्टिंग :-48 किलो भार वर्ग तनु ने स्वर्ण, दिशा ने रजत और शालिनी ने कांस्य पदक जीता। 49 किलो भार वर्ग में गुड़िया ने स्वर्ण, अन्नू ने रजत और अंजलि ने कांस्य प्राप्त किया ।
हॉकी :- महिला वर्ग में बीडी जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जीमखाना क्लब, स्टेडिम ए
रस्साकसी :- शांति देवी डिग्री कॉलेज , रॉयल्स गर्ल्स टीम महिला टीम