बिलो 1600 रेटिंग इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता में पार्थ रहे द्वतीय
आगरा जिले के शतरंज खिलाड़ी पार्थ गुप्ता जो की महज 12 साल के है उन्होंने उदयपुर में हुयी 23 से 25 दिसंबर तक बिलो 1600 रेटिंग इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 410 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लय था शतरंज के खिलाड़ी पार्थ की यह उपलब्धि इसलिए खास मानी जा रही है, क्योंकि पार्थ ने 9 राउंड में 6 जीत और 1 ड्रॉ के साथ कुल 6.5 अंक प्राप्त किए। इस जीत के साथ ही शहर के शतरंज खिलाड़ी पार्थ गुप्ता का फिडे की रेटिंग में 136 अंकों का इजाफा हुआ है। पार्थ ने इस उपलब्धि के लिए उनके कोच ने उन्हें शुभकामनाएं दी एवं जितेंद्र शर्मा, अशिंद्र यादव, वैष्णवी यादव, दीपक कश्यप आदि ने हर्ष प्रकट किया है।