खेलगांव स्पोर्ट्स लीग का पांचवा दिन रहा शानदार
खेलगांव स्पोर्ट्स स्टेडियम दयालबाग में खेली जा रही खेलगांव स्पोट्र्स लीग के पांचवें दिन फुटबाल और बैडमिंटन में कई शानदार मुकाबले खेले गए। जिसमे खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया अंडर-19 फुटबाल टूर्नामेंट में बालक वर्ग में यूथ एफसी को 7-1 से पराजित कर मेवरिक्स एफसी ने मैच को जीत लिया । वही दूसरा मैच टीआर एफसी और यंग स्टार्स के मध्य खेला गया जो की 11 से टाई रहा ।।
अंडर-14 वर्ग में रेड स्ट्राइक्स एफसी को 3-2 से हराकर पेटरियन एफसी ने मैच जीता । बैडमिंटन में मीट और शौर्य की जोड़ी ने अधिराज और दवित की जोड़ी को 15-06, 15-09 से पराजित किया। दूसरे मैच में शुभांश और कबीर ने शौर्य और मीत की जोड़ी को 15- 10, 15-12 से शिकस्त दी । वही तीसरा मैच में शुभांश और कबीर की जोड़ी और अधिराज और अदवित के बीच हुआ जिसमे शुभांश और कबीर ने 15-13, 15-12 से मैच को जीत लिया और चौथे मैच में शौर्य व मीत की जोड़ी ने अंबर व विनायक की जोड़ी को 15-13, 15-10 से हराया। खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के प्रभारी डॉ. दीपक मारू ने बताया कि बैडमिंटन और फुटबाल मैचों के फाइनल मुकाबले मंगलवार को खेले जाएंगे।