800 मीटर दौड़ में रौनी कुमार ने पाया प्रथम स्थान
मलपुरा गांव नगला अजीता में सोमवार को मेला और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संतोष सिकरवार की दूसरी पुण्यतिथि पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रामेश्वर चौधरी ने किया। प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 800 मीटर के वर्ग में प्रथम स्थान पर खलौआ निवासी रौनी कुमार, दूसरे स्थान पर फतेहाबाद के तोडला निवासी रामवकील और तीसरे स्थान पर खेरिया के विश्वाश कुमार रहे। प्रथम तीन स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।