निशा रावत वाटर स्पोट्र्स की खिलाड़ी को दिया गया केनो क्याकिंग पैडल सेट
वाटर स्पोट्र्स की स्पेशल खिलाड़ी निशा रावत की प्रतीक्षा कल पूरी हुई। उन्हें लम्बे समय से केनो क्याकिंग पैडल सेट क प्रतीक्षा थी जो की कल एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में पूरी हो गयी इससे वह खुश हैं।
आंवलखेड़ा के गांव महावतपुर निवासी निशा ने बताया कि केनो क्याकिंग पैडल सेट कीमती होने की वजह से इसे लेना मुश्किल था। उन्होंने जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति से पैडल सेट दिलवाने के लिए क्षेत्रीय खेल कार्यालय में आवेदन किया था।रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन लीग के समारोह में उन्हें यह पैडल सेट प्रदान किया।
इस दौरान प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील चंद्र जोशी, डॉ. दिगंबर सिंह धाकरे. डॉ. हरि सिंह यादव, विनोद शीतलानी, राहुल पालीवाल, अरविंद यादव रहे।
अब अच्छे से होगी तैयारी
वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी निशा रावत ने बताया की अपना केनो क्याकिंग पैडल सेट होने से अब मैं अप्रैल में उजबेकिस्तान में होने वाली पैरा केनो क्याकिंग चैंपियनशिप के लिए अच्छे ढंग से तैयारी कर सकूंगी।