बेसिक एजूकेशन वेलफेयर क्रिकेट टी- 20 टूर्नामेंट बरौली अहीर की टीम विजयी
सूरजभान क्रिकेट अकादमी रोहता के मैदान में बेसिक एजूकेशन वेलफेयर क्रिकेट टी- 20 टूर्नामेंट हुए । जिसमे में बरौली अहीर और जैतपुर कलां के बीच मैच खेला गया। जैतपुर कलां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 16 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हई । टीम की ओर से विश्वेंद्र ने 38 और विशाल अग्रवाल ने 32 रन बनाए।
वही दूसरी तरफ जीत की चाह में मैदान में उतरी बरौली अहीर की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर 8 विकेट से मैच को जीत लिया। टीम की ओर से सोनवीर ने 46 और संजय राजपूत ने 44 रनों की पारी खेली। इस दौरान अरुण कुमार सिंह, अनिल पंकज, संजय सिंह, वलविंदर सिंह गिल, अनिल सोलंकी, गिरवर चाहर, प्रीतेश राजपूत, अरुण चाहर, पुष्पेंद्र फौजदार, मनोज मुद्गल आदि मौजूद रहे। संवाद