सेंट जोंस कॉलेज में आयोजित हुयी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

विभिन्न खेलो की प्रतियोगिताओ के विजेता
पुरुष वर्ग में विजेता खिलाड़ी
100 मीटर दौड़ :- राहुल सिंह चाहर ने प्रथम, आशीष यादव ने द्वितीय व अनमोल रॉबिन लॉयल ने तृतीय
200 मीटर दौड़ में:- राहुल सिंह प्रथम , संग्राम सिंह द्वतीय व सिद्धार्थं तीसरे स्थान पर रहे।
800 मीटर दौड़ में :- सनी चौधरी पहले, हर्ष उपाध्याय दूसरे, आशीष यादव तीसरे स्थान पर रहे।
1500 मीटर दौड़ में :- सनी चौधरी ने बाजी मारी और पहले स्थान पर रहे।
भाला फेंक :- नितिन कुमार प्रथम, अंकुर सिंह द्वितीय व आशीष यादव तृतीय
ऊंची कूद :- अनूप सिंह यादव पहले, आशीष यादव दूसरे व आकाश तीसरे स्थान पर रहे।
लंबी कूद :- देवेंद्र सिंह सिकरवार पहले, आशीष यादव दूसरे व तरुन तीसरे स्थान पर रहे ।
गोला फेंक :- विवेक ने प्रथम, नितिन कुमार ने द्वितीय, अनूप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग के विजेता खिलाड़ी :-
100 मीटर दौड़ :- भावना चौहान प्रथम, दीप्ति सिंह द्वतीय व प्रत्यक्षा मुदगल तृतीया
200 मीटर दौड़ में:- भावना प्रथम, प्रत्यक्षा ने द्वितीय व सोनम त्यागी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
भाला फेंक :- कीर्ति नौहवार ने प्रथम, अदिति शर्मा ने द्वितीय व सोनल राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऊंची कूद :- अनु कुमारी ने प्रथम, निधि कुशवाह ने द्वितीय व प्रत्यक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।