आरबीएस क्रिकेट एकेडमी ने एसीए की टीम को हराया
क्रिश की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत आरबीएस पंहुचा फाइनल में
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा के तत्वावधान में अवंतीबाई लोधी एकेडमी के मैदान पर आयोजित हुए सेमीफाइनल मैच में आरबीएस क्रिकेट एकेडमी जिला ओपन क्रिकेट लीग के फाइनल में पहुंच गया। आरबीएस ने अवंतीबाई क्रिकेट एकेडमी (एसीए) को 3 रन से हराया। तथा मैच में क्रिश कश्यप को मैन ऑफ मैच द चुना गया ।
प्रतियोगिता में टॉस जीतकर एसीए की टीम ने पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। जिसमे बल्लेबाजी करते हुए आरबीएस ने 40 ओवर में 171 रन बनाए । जिसमे लक्ष्य राठौर ने 44 तथा उत्कर्ष सिंह ने 42 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीए की टीम 98 रन ही बना सकी।