Racing Sports News Volleyball

सांसद खेल स्पर्धा का हुआ समापन , खिलाड़ियों ने जीते पदक

  • February 14, 2023
  • 0 min read
सांसद खेल स्पर्धा का हुआ समापन , खिलाड़ियों ने जीते पदक

फतेहपुर सीकरी द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा के दौरान 28 जनवरी को किरावली में शुरू हुए स्पर्धा का बृहस्पतिवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन हुआ । जिसमे  13 ब्लॉकों के युवाओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया था । जिसमे
दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी अपना जोश दिखाया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी दिगंबर धाकरे, आदित्य कुमार, प्रभारी आरएसओ सुनील चंद्र जोशी, डॉ. हरि सिंह यादव, वेटरन एथलीट रतन सिंह भदौरिया, आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में हुए मुकाबलों के विजेता खिलाड़ी
दौड़
100 मीटर बालक वर्ग में पुष्पेंद्र रावत प्रथम, शिव कुमार द्वितीय, लोकेश तृतीय, बालिक वर्ग में खूशबू प्रथम, शिवानी द्वितीय, छाया तृतीय रहीं।
400 मीटर बालक वर्ग में सत्यम प्रथम, उदय प्रताप द्वितीय, रोहित व पवन यादव तृतीय रहे। बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, सीमा द्वितीय, आकृति दूबे तृतीय रहीं।
1500 मीटर बालक वर्ग में भोजराज प्रथम, देव कुमार निषाद द्वितीय, तेजपाल तृतीय बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, सीमा द्वितीय, आकृति दूबे तृतीय रहीं।
लंबी कूद 
बालक वर्ग में अरबाज प्रथम, कन्हैया द्वितीय, कुशल तृतीय, बालिका वर्ग में खुशबू वर्मा प्रथम, छाया द्वितीय, काजल तृतीय रहीं।
शॉटपुट बालक वर्ग में विष्णुकांत प्रथम, आनंद द्वितीय, अनिल तृतीय, बालिका में रूबी प्रथम, वर्षा द्वितीय, छाया तृतीय रहीं।
वॉलीबाल
बालक वर्ग में आशाराम कॉलेज बाह ने फाइनल में अकोला क्लब अकोला को हराया। बालिका वर्ग में एमवी क्लब बिचपुरी की टीम विजेता रही। कबड्डी के बालक वर्ग में अकोला स्टेडियम की टीम विजेता और बिचपुरी किंग की टीम उपविजेता रहीं। बालिका वर्ग में एमजी पब्लिक स्कूल अकोला की टीम प्रथम स्थान और केएसआई पथौली की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
रस्साकशी
 बालिका वर्ग में शांति देवी इंटर कॉलेज किरावली की टीम विजेता और मौनी बाबा धाम की टीम उपविजेता रहीं। रस्साकशी बालक वर्ग में भी शांति देवी इंटर कॉलेज किरावली की टीम ने बाजी मारी। मौनी बाबा धाम किरावली स्टेडियम उपविजेता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *