सांसद खेल स्पर्धा का हुआ समापन , खिलाड़ियों ने जीते पदक

फतेहपुर सीकरी द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा के दौरान 28 जनवरी को किरावली में शुरू हुए स्पर्धा का बृहस्पतिवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन हुआ । जिसमे 13 ब्लॉकों के युवाओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया था । जिसमे
दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी अपना जोश दिखाया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी दिगंबर धाकरे, आदित्य कुमार, प्रभारी आरएसओ सुनील चंद्र जोशी, डॉ. हरि सिंह यादव, वेटरन एथलीट रतन सिंह भदौरिया, आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में हुए मुकाबलों के विजेता खिलाड़ी
दौड़
400 मीटर बालक वर्ग में सत्यम प्रथम, उदय प्रताप द्वितीय, रोहित व पवन यादव तृतीय रहे। बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, सीमा द्वितीय, आकृति दूबे तृतीय रहीं।
1500 मीटर बालक वर्ग में भोजराज प्रथम, देव कुमार निषाद द्वितीय, तेजपाल तृतीय बालिका वर्ग में शिवानी प्रथम, सीमा द्वितीय, आकृति दूबे तृतीय रहीं।
लंबी कूद
शॉटपुट बालक वर्ग में विष्णुकांत प्रथम, आनंद द्वितीय, अनिल तृतीय, बालिका में रूबी प्रथम, वर्षा द्वितीय, छाया तृतीय रहीं।