ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में रितिक और अंजलि का चयन

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप ( एमडीयू यूनिवर्सिटी रोहतक ) में जिले की दो मुक्केबाज रितिक पाल और अंजलि चाहर का चयन किया गया है दोनों खिलाडी डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। कोच भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि मुक्केबाज रितिक और अंजलि ने अपने अपने भार वर्गों में इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। दोनों मुक्केबाजों के चयनित होने पर डॉ. अरुण चतुर्वेदी, डॉ. अभिनव चतुर्वेदी, कमलकांत, सरिता सिंह ने शुभकामनाएं दी हैं। f