एयरपिस्टल में युवराज ने जीता स्वर्ण
सेंट जॉर्जेज कॉलेज, बालूगंज के छात्र युवराज चिवटे ने काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ( सी आई सी एस ई )नेशनल स्पोर्ट गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता है। पादुकोन द्रविड़ सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस, बंगलूरू में 28 से 30 सितंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवराज ने सीनियर वर्ग (19 वर्ष) में प्रतिभाग किया था। कॉलेज के प्रधानाचार्य अक्षय जरमाया ने बताया कि युवराज ने प्रतियोगिता में 600 में से 562 प्वाइंट हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों से करीब 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। खेल शिक्षक अलका यादव व शैलेंद्र सोनी ने भी खुशी जाहिर की है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा