किक के बूते फिर कामयाबी लिखने को बेताब हैं कीर्ति

माउंट एवरेस्ट जी-2 अंतरराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में होंगी शामिल
उदीयमान ताइक्वांडो खिलाड़ी कीर्ति गुप्ता की जबरदस्त किक उन्हें कामयाबी दिला रही है। नेपाल में 23 सितंबर को होने वाली माउंट एवरेस्ट जी-2 ओपन अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए अब कीर्ति को भारतीय दल का हिस्सा बनने का मौका मिला है। वह फिर कामयाबी लिखने के लिए बेताब हैं।
सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा कीर्ति गुप्ता जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन पदक जीत चुकी हैं। स्वामीबाग स्कूल स्थित ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र में छह साल से प्रशिक्षण ले रही हैं। इन दिनों 3 से 4 घंटे अभ्यास कर रही हैं। पिता पवन गुप्ता भी बेटी के लिए अपने व्यापार से समय निकालकर साथ रहते हैं। उनका कहना है कि कोशिश रहती है मेरी बेटी जो पदक लाए, उसका मैं भी एक छोटा सा हिस्सा बनूं।
पदक लाना मकसद
■ फुर्ती में है दम : कोच
कीर्ति की उपलब्धियां
- वर्ष 2018 में जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतीं।
- 2018 में यूपी स्टेट जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक ।
- 2018 में चेन्नई में हुई नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य
- 2018 में बरेली में हुई नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक ।
- 2019 में बरेली में हुई नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।
- वर्ष 2021 में जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक।
- वर्ष 2021 में पश्चिमी यूपी ओपन विंटर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक ।
- वर्ष 2021 में काशी ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक।
8 सदस्यीय दल नेपाल रवाना
श्रोत : अमर उजाला , आगरा