प्रथम ताज चैलेंज कप एंड पिंचक सिलाट संपन्न
जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल नेहरू एन्क्लेव में बृहस्पतिवार को प्रथम ताज चैलेंज कप एंड पिंचक सिलाट प्रतियोगिता का समापन हुआ होटल किरणदीप में खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इसमें स्वर्ण पदक विजेता सान्वी, श्रुति, नक्षत्र, कनिका, कृतिका, स्नेहा, वैष्णवी, खविश, शिवानी, अन्वेशा, अक्षिता, वर्षा, महिमा, ऋतिक, तान्या, दिविक, देवांश, कृष्ण, आर्यन, अर्जुन, अनंत, तोषित, तेजाशा, प्रशांत, ध्रुवराज, आदित्य उमंग, शिवम, गौरांश, चेतन, प्रियांशु आदि रहे। ओवरऑल टीम चैंपियनशिप में एलटीसी रहा, दूसरे स्थान पर एयरफोर्स रहा। इस मौके पर राकेश चौहान, मोहित बंसल, विनय गुप्ता, डॉ. किरण कश्यप, राहुल, साक्षी, मनोरमा यादव, श्याम सुंदर, वर्षा, रजत आदि मौजूद रहे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा