आगरा मंडल की बालिका टीम हैंडबॉल प्रतियोगिता में बनी उपविजेता
मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई यूपी स्टेट सीनियर बालक/बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में आगरा मंडल की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। बालिकाओं की टीम ने चैंपियनशिप में उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। आगरा मंडल ने यूपी स्टेट सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप में कई सालों बाद इतना बेहतर प्रदर्शन किया है।
आगरा मंडल संयोजक हरीश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों में 12-12 टीमों ने प्रतिभाग किया था। फाइनल में पहुंची आगरा की टीम को मेजबान मुजफ्फरनगर के हाथों 6-9 से हारकर उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा ।
आगरा की टीम के लिए रेनू, खुशी, भावना चौधरी, रत्नेश ने शानदार खेल दिखाया। टीम कोच ललित कुमार व मैनेजर हरीश कुमार थे। टीम के उपविजेता बनने पर आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरी सिंह यादव, आरएसओ सुनील चंद्र जोशी, भुवनेश कुमार, राजीव वर्मा, नीलम, राहुल पालीवाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा