अखिल भारतीय टूर्नामेंट के लिए हॉकी टीम घोषित
शाहजहांपुर में 27 से 29 अक्तूबर तक खेली जाने वाली अखिल भारतीय बाबा भगतजी स्मृति हॉकी टूर्नामेंट में सुखजीवन स्पोर्ट्स हॉकी एकेडमी की टीम आगरा की ओर से प्रतिभाग करेगी। मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई ने रविवार को टीम की घोषणा की। टीम में कप्तान अभिषेक कुमार, गोलकीपर रिंकू चौधरी, अंकित पिप्पल, फरमान, गुलफाम, दिनेश शर्मा, कुणाल सिंह, दुर्गेश, प्रदीप, शुभम, आकाश, विनय, सुजीत, योगेश थापा, जोबन और कन्हैया को टीम में स्थान मिला है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा