66वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता में आगरा की टीम बनी चैंपियन
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई 66वीं मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता में आगरा की टीम ने जीत हासिल की तथा मथुरा की टीम द्वतीय स्थान पर रही । दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गयी ।
बालक एवं बालिका अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में खेले गए मुकाबलों में आगरा रहा प्रथम । प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, सचिव अशोक बघेल, मेजर जयवीर सिंह यादव, राजेश गुप्ता, पंकज कश्यप और रवि प्रकाश ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया।
अंडर-14 बालिका वर्ग में विभिन्न भार वर्गों में शिवानी ठाकुर, मानवी, दीक्षा, सोनम, सोनाक्षी, सुहानी तोमर, कशिश और उमंग ने स्वर्ण पदक जीते।
अंडर-14 बालक वर्ग में नितिन कुमार, वरुण, विभांशु त्रिपाठी, अंश सेन, यशवीर सिंह, निखिल व आयुष पांडे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।
अंडर-17 में दीपिका, नीतू, शिफा बक्श, महक, सोनिया शर्मा, नेहा कुमार और मानसी चौधरी स्वर्ण पदक विजेता बनीं।
अंडर-17 में अभिषेक निकेतन, पंकज, समीर कुमार, शिवा शर्मा, बिपिन बघेल, करन व सुमित चौहान ने स्वर्ण पदक जीते।
अंडर-19 में कशिश, कोमल, सोफिया, इशू, दीपिका ने स्वर्ण पदक जीते।
अंडर-19 में प्रदीप, शिवम खरे, विष्णु कुमार और ऋषभ सिंह ने स्वर्ण जीते। इस दौरान देवजीत घोष, शरद कुमार शर्मा, रूपेश अग्रवाल, वेद प्रकाश पांडेय, सोनू निषाद, राजीव सोनी, मनोज कुमार, सागर सोनी आदि मौजूद रहे।