(डीपीएल) डॉक्टर्स जाइंट्स ने मथुरा डॉक्टर्स की टीम को 7 विकेट से हराया
डॉक्टर्स प्रीमियर लीग (डीपीएल) में डॉक्टर्स जाइंट्स ने मथुरा डॉक्टर्स की टीम को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।
रविवार को सीएसए मैदान, कुबेरपुर में खेले गए मैच में मथुरा डॉक्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 6 विकेट खोकर 117 रन बनाए। डॉक्टर्स जाइंट्स के गेंदबाज डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने 2 और डॉ. शैलेद्र यादव, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. अशांक गुप्ता और डॉ. राहुल राहुल ने 1-1 विकेट लिया। वही दूसरी तरफ डॉक्टर्स जाइंट्स की टीम ने 9.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया। डॉक्टर्स मथुरा के गेंदबाज डॉ. शैलेंद्र तोमर, बालकिशन और शक्ति ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच डॉ. गौरव शर्मा रहे। फाइटर ऑफ द मैच डॉ. राहुल पाराशर रहे।