क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल में आगरा के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल में खेली जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओ में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आखिरी दिन सोमवार को बैडमिंटन में अंडर-11 बालिका वर्ग में आगरा की अर्शी अब्बास को पहला तथा प्रथवी को दूसरा स्थान मिला ।वही बालक वर्ग में खुर्जा के भूनभ भारद्वाज पहले तथा आगरा के ओमदेव दूसरे स्थान रहे।
अंडर -14 बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में राम मेहर विद्यालय बागपत ने क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल को 15-9 से पराजित किया। अंडर-17 में श्रीराम कॉन्वेंट स्कूल, नोएडा ने क्रिमसन को 20-15 से पराजित किया। अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिमसन ने चंदौली की टीम को 7 विकेट से हराया। अंडर-17 में क्रिमसन ने केसीएस स्कूल को 8 रनों से हराया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में अंडर 14 में क्रिमसन ने जीएस सीनियर सेकंडरी स्कूल को हराया।