यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आगरा के 14 एथलीट खिलाडियों चयन
वाराणसी में यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित छठवीं स्टेट यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आगरा के 14 एथलीट खिलाडियों ने भाग लिया है । एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में हुए ट्रायल के दौरान चयनित एथलीटों में सौरभ चाहर ( 100 व 200 मीटर दौड़), अमित, विष्णु (100मीटर दौड़), गौरव चाहर व सूरज (400मीटर दौड़), राहुल (400 व 800 मीटर दौड़), सचिन फौजदार और अजय ( 100 मीटर दौड़ व लंबी कूद), अरबाज खान व राघवेंद्र सिंह (लंबी कूद), रामनरेश (लंबी कूद व त्रिपद कूद), चिराग चाहर (भाला फेंक), पवन ( पोलवाल्ट)। महिला वर्ग में वैष्णवी शर्मा (100 मीटर बाधा दौड़) शामिल हैं। टीम के मैनेजर व कोच गौरव कुमार हैं।