आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग में टीम टीसा का रहा शानदार प्रदर्श
पहले मैच मिश्रित युगल मुकाबले में टीम टीसा के विवेक और राधा की जोड़ी ने बाहुबली के निष्कर्ष एवं रिया की जोडी को शानदार शुरुआत की। पुरुष युगल के मुकाबले में भी टीम टीसा के नंदी व मयंक की जोड़ी ने बाहुबली के विकास व आदित्य गौर की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराया।
तीसरे मैच पुरुष युगल प्रथम में बाहुबली के निष्कर्ष व आशीष की जोड़ी ने अपना दम दिखाते टीसा के दिव्यांशु व सुमित की जोड़ी हुए टीम को 3-0 से हरा कर अपनी टीम की जीत का खाता खोला। हालांकि चौथे मैच में 60+ पुरुष युगल मुकाबले में फिर से पलटवार करते हुए टीम टीसा के विवेक व निखिल की जोड़ी ने बाहुबली के सुमित व नितिन की जोड़ी को 3-0 से हरा कर अपनी टीम को आठ अंक पर पहुंचाकर टाई को जीत लिया। पांचवें मैच में 70+ पुरुष युगल में बाहुबली के यश मेहता व आशीष की जोड़ी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम टीसा के नंदी व राजीव की जोड़ी को 2-1 से हराया। टीम टीसा की कुल नौ अंक रहे ।
प्लेयर ऑफ द मैच अनुभव सक्सेना एवं नंदी रावत को किटबैग देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष विनोद शीतलानी सचिव राहुल पालीवाल, संदीप शर्मा, मनीष गुडवानी, पवन मंगल, अमित उपाध्याय, नीरज गौतम, आरके शर्मा आदि उपस्थित रहे।