लक्ष्मी गैस एकादश बनी वुमेंस ट्राइंगुलर क्रिकेट सीरीज की विजेता

मान्य क्रिकेट अकादमी के मैदान पर आयोजित हुए मैच में लक्ष्मी गैस इलेवन ने सुखजीवन एकादश को एक रन से हराकर जीत हासिल कर ली । अपनी उत्कृष्ट गेंदबाजी से इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाली उमा प्लेयर ऑफ द मैच घोषित की गई।
टॉस जीतकर लक्ष्मी गैस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच 40-40 ओवरों का रथा जिसमे 31.4 ओवर में 99 रन बनाकर लक्ष्मी गैस एलेवेन की टीम आउट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सुखजीवन अकादमी 39.3 ओवर में 98 रन ही बना पायी तथा लक्ष्मी गैस एलेवेन ने मैच जीत लिया ।उमा को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया।
इनके अलावा अनीता लोधी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, संपदा दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विनीता चुनी गईं। वरिष्ठ क्रिकेटर अजय कदम ने विजेता टीम की कप्तान पूजा राजपूत को ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई, दयाशंकर राजपूत, मनीष दिवाकर और राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
इनके अलावा अनीता लोधी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, संपदा दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विनीता चुनी गईं। वरिष्ठ क्रिकेटर अजय कदम ने विजेता टीम की कप्तान पूजा राजपूत को ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई, दयाशंकर राजपूत, मनीष दिवाकर और राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।