आगरा बैडमिंटन प्रीमियर के दसवें संस्करण का हुआ शुभारम्भ , 5 टीमों ने लिया भाग
एकलव्य स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में जिला बैडमिंटन संघ के बैनर तले आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग (28 फरवरी से पांच मार्च) की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में 5 टीमों ने प्रतिभाग किया । पहले दिन जीवीआर अफसर और टीम टीसा के मध्य मुकाबला हुआ। इसमें जीवीआर अफसर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 8-5 से बढ़त दिलाई।
मुख्य अतिथि मधु बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान मुक्य संरक्षक महेश नौटियाल व आयोजन सचिव जितेंद्र सिंह ने प्रीमियर लीग को देश-प्रदेश में आयोजित सर्वश्रेष्ठ लीग बताया।
इस दौरान राहुल पालीवाल, आसिफ अली, नंदी रावत,दीपक माहेश्वरी, संदीप परवेंद्र यादव, जिला संघ के अध्यक्ष जेएस फौजदार, शर्मा मौजूद रहे।