जॉन मिल्टन इलेवन को हराकर लक्ष्मी गैस एकादश पहुंची फाइनल में
फ़ाइनल में भिड़ेंगे लक्ष्मी गैस एकादश एवं सुखजीवन एकादश
मान्या क्रिकेट अकडेमी के मैदान में खेली जा वुमेंस ट्राइंगुलर सीरीज में जॉन मिल्टन इलेवन को 8 विकेट से पराजित लक्ष्मी गैस एकादश फाइनल में में पहुंच गयी है ।
पूजा राजपूत के शानदार प्रदर्शन ( दो विकेट व नाबाद 33 रन) की मदद से श्री लक्ष्मी गैस एकादश ने जॉन मिल्टन इलेवन को 8 विकेट से हराकर वुमेंस ट्राइगुलर क्रिकेट सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में उसका मुकाबला सुखजीवन एकादश से होगा। पूजा राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया ।