यंग इंडिया रन मैराथन में युवाओं ने बहाया पसीना
स्वामी विवेकानंद जयंती पर मैराथन में युवा रहे उत्साहित , करीब 800 युवाओं ने लिया भाग
एकलव्य स्टेडियम में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर यंग इंडिया रन मैराथन में युवाओं ने उत्साह और उमंग से मैराथन में हिस्सा लिया तथा पसीना बहाया । भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित इस मैराथन में करीब आठ सौ युवाओं ने प्रतिभाग किया, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
एसीपी अर्चना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। मैराथन में पांच किलोमीटर की दौड़ रही जिसमे पुरुष और महिला वर्ग ने हिस्सा लिया तथा दौड़ के उत्साह के साथ पसीना भी बहाया ।
मैराथन घिमिश्री स्थित डीएवी इंटर कॉलेज से शुरू हुयी जहा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की तथा जारौली टोला पर मैराथन का समापन हुआ ।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर तथा उनके विचारों पर रोशनी डाली । विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किये गए । मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी सुनील जोशी, संतोष शर्मा, राजकुमार गुप्ता, राहुल वैदिक, अक्षित जैन, लोकेश पलिया, श्रीराम धाकड़ आदि मौजूद रहे।
गौरव और गविता रहे अव्वल
पुरुष वर्ग में गौरव राजपूत प्रथम, अजय द्वितीय और भोजराज तीसरे स्थान पर तथा
महिला वर्ग में गविता प्रथम, सुमन द्वितीय, सृष्टि तीसरे स्थान पर रहीं।
महिला वर्ग में गविता प्रथम, सुमन द्वितीय, सृष्टि तीसरे स्थान पर रहीं।