चौधरी चरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में एसी स्टार क्रिकेट क्लब आगरा विजेता

चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी महाविद्यालय के मैदान सर्व समाज समिति के तत्वावधान पर 30वें चौधरी चरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को फाइनल मुकाबले में घासी बाबा क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराकर एसी स्टार क्रिकेट क्लब आगरा ने ट्रॉफी जीती। जयवीर चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया
मैच में घासी बाबा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में केवल 122 रन बनाये । जबाब में मैदान में उतरी एसी स्टार क्रिकेट क्लब आगरा की टीम ने 12.4 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली । बल्लेबाज जयवीर चौधरी ने 46 गेंदों में 11 छक्के और 4 चौके लगाकर 90 नाबाद रन बांये तथा 3 विकेट भी झटके। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।
मुख्य अतिथि रालोद जिलाध्यक्ष महेश कुमार जाटव ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 1 लाख रुपये की राशि का पुरुस्कार दिया गया । तथा उपविजेता टीम 51 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गयी । इस मौके पर भाजपा नेता रामवीर चौधरी, प्रधानपति डॉ. गंभीर चाहर, समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अजयराज सिंह चाहर, हुकम सिंह, सपा नेता सुरेंद्र चौधरी, मनीराम सेठ, नाहर सिंह चाहर, हेमंत चाहर, गुड्डू ठाकुर आदि मौजूद रहे।