मेजबान लखनऊ ने मुरादाबाद की चुनौती को 8-0 से तोड़ते हुए राज्य हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अन्य मुकाबलों में गोरखपुर, वाराणसी और गोरखपुर स्पोट्र्स कॉलेज ने अपने मुकाबले जीतते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों के तहत वाराणसी ने आसान मुकाबले में आगरा मंडल को 4 0 से पराजित किया।
पदमश्री मो. शाहिद स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में लखनऊ का सामना मुरादाबाद से हुआ। एकतरफा रहे मुकाबले में लखनऊ के खिलाड़ियों ने मुरादाबाद की टीम को एक बार भी संभलने का मौका नहीं दिया और पूरे समय अपना दबदबा कायम किया। दूसरी ओर मुरादाबाद की टीम पूरे समय गेंद पर कब्जे के लिए संघर्षरत दिखी। विजेता टीम से करीना और शशिकला ने बेहतरीन स्किल का प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक दो-दो गोल किए, जबकि तृप्ति, कल्पना, ज्योति और पूजा यादव एक-एक गोल करने में सफल रही। मैच के दौरान वाराणसी से रिचा, भावभीनी, शोभा और पायल ने एक एक गोल किए।
तीसरे मुकाबले में स्पोट्र्स कॉलेज गोरखपुर ने झांसी मंडल को 6-0 से हराया। स्पोट्र्स कॉलेज की ओर से पूर्णिमा ने दो और वंदना पटेल, रविया खान, रश्मि रैकवार और पुष्पांजलि ने एक-एक गोल किए। दिन के आखिरी क्वार्टर फाइनल में गोरखपुर मंडल ने प्रयागराज को 5-0 से पराजित किया। मैच के दौरान विजेता टीम से तनु ने दो और एस यादव, शिवानी और रंजना ने एक-एक गोल दागे।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा