मशाल रिले के साथ मून स्कूल ओलंपिक का आगाज
पहले दिन टीसा और सेंट एंथनीज कॉलेज पहुंची मशाल 10 हजार खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
मून स्कूल ओलंपिक का आगाज बृहस्पतिवार को मशाल प्रज्वलन के साथ हो गया। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले मशाल रिले को स्कूलों में पहुंचाया जाना है। हर दिन 5 से 7 स्कूलों में इसे ले जाया जाएगा। ओलंपिक में बालक और बालिका वर्ग में 19 खेलों की प्रतियोगिताएं होनी हैं। 300 विद्यालयों के करीब 10 हजार खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग करेंगे। अमर उजाला इस पूरे आयोजन का मीडिया पार्टनर है।
बृहस्पतिवार को मून स्कूल ओलंपिक की मशाल लोहामंडी स्थित अग्रसेन सेवा सदन में प्रज्वलित की गई। मेयर नवीन जैन, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जगबीर सिंह और आयोजन समिति की अध्यक्ष बीना लवानियां, ललितपुर के जिला जज महेश नौटियाल और जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने ओलंपिक मशाल को प्रज्वलित किया। चेयरमैन रजत अस्थाना, जेएस फौजदार, संजय कालरा, कर्नल अपूर्व त्यागी ने भी अपनी सहभागिता निभाई। यहां से मशाल सबसे पहले टीसा (द इंटरनेशनल स्कूल आगरा) पहुंची। स्कूल के विद्यार्थियों ने मशाल का जोशीले अंदाज में स्वागत किया। टीसा के प्रबंध निदेशक संजय कालरा, प्राचार्य सौमित्र ठाकुर और नंदी रावत ने मशाल ग्रहण की। यहां से मशाल रिले सेंट एंथनीज कॉलेज पहुंची। यहां स्कूल की स्पोट्र्स कैप्टन सलोनी ने मशाल ग्रहण की। मशाल ग्रहण करने के बाद मैदान का चक्कर लगाया गया। राहुल पालीवाल ने सेंट एंथनी को औपचारिक रूप से 16वें मून स्कूल • ओलंपिक में शामिल होने का न्योता दिया। पालीवाल ने बताया कि मून ओलंपिक 2022 में 19 खेलों में खिलाड़ी मैदान में अपना दम दिखाएंगे। अंडर-14 और अंडर 19 वर्ग बालक और बालिका वर्ग में • प्रतियोगिताएं खेली जाएंगी। संजय कालरा ने । खेलों के सफल आयोजन का विश्वास दिलाया। आयोजन समिति के विनोद शीतलानी, नंदी रावत ने सेंट एंथनीज सकूल की प्रधानाचार्या सिस्टर लूसी डिसूजा को धन्यवाद दिया। साथ ही मून स्कूल ओलंपिक का शुभंकर चिंटू शेर भेंट किया गया। ओलंपिक के लिए आयोजन समिति की ओर से 100 लोगों की 5 टीमें तैयार की गई हैं। प्रत्येक टीम में 20 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
श्रोत : अमर उजाला , आगरा