36वीं ऑफिशियल सब जूनियर चैंपियनशिप में यूनिवर्सल अकादमी रही विजेता
जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल कालिंदी विहार में आयोजित 36वीं ऑफिशियल सब जूनियर, कैडेट एवं ओपन जूनियर व सीनियर बालक/बालिका) फाइट एवं पूमसे जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यूनिवर्सल ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षुओं ने शानदार प्रदर्शन कर सबसे अधिक 194 अंक हासिल किये । वहीं, पूमसे में खिताब जीत के साथ स्वामी बाग स्कूल कुल 192 अंकों के साथ ओवरऑल उपविजेता रहा।
के दूसरे दिन के मुकाबलों की समाप्ति के बाद ओवर ऑल फाइट (बालक एवं बालिका वर्ग) में यूनिवर्सल ताइक्वांडो एकेडमी 15 स्वर्ण व 2 रजत पदक सहित कुल 194 अंक लेकर व स्वामी बाग स्कूल 15 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक जीतकर कुल 192 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा। महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर, एकलव्य ताइक्वांडो अकादमी चौथे, केदारनगर अकादमी पांचवें, बलूनी पब्लिक स्कूल छठे और किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल सातवें स्थान पर रहा पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि नरेंद्र शर्मा (अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ) और जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने किया। इस दौरान वीके मित्तल, मनीष मित्तल, प्रधानाचार्य सुनैना नाथ व ममता बघेल, मयंक जैन, विवेक अग्रवाल, कबीर खान, संतोष बघेल व अवींद्र सिंह उपस्थित थे। संचालन जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव पंकज शर्मा ने किया।
टीम चैंपियनशिप विजेता
- फाइट सब जूनियर बालिका वर्ग विजेता : स्वामी बाग स्कूल
- फाइट सब जूनियर बालक वर्ग : यूनीर्वसल अकादमी
- फाइट कैडेट बालिका वर्गः यूनीवर्सल अकादमी
- फाइट कैडेट बालक वर्ग : एकलव्य अकादमी
- फाइट जूनियर बालिका वर्ग : केदार नगर, अकादमी
- फाइट जूनियर बालक वर्ग : महर्षि परशुराम इंटर कॉलेज
- फाइट सीनियर बालिका वर्ग : स्वामी बाग स्कूल
- फाइट सीनियर बालक वर्ग : स्वामी बाग स्कूल
- फाइट ओवर ऑल : यूनीवर्सल ताइक्वांडो एकेडमी
- पूमसे ओवर ऑल विजेता : स्वामी बाग स्कूल |
प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी
स्वर्ण पदक विजेता बालिका :- स्वाती शुक्ला, परी पचौरी, छवी कुमारी, पेहुल सिंह, रेजल बघेल, मान्या अग्रवाल, आर्या शर्मा व प्रियांशी अग्रवाल।
स्वर्ण पदक विजेता बालक :- प्रदीप गौड़, अपार कुमार, शिवाय बघेल, ईशांत कुमार, टिंकू सत्संगी, सुदर्शन देवनाथ, आदित्य गुप्ता, प्रिजल कुशवाह, मान्या अग्रवाल, तोशांत कुमार, पारस कुमार, नवनीत व अक्षय विश्वकर्मा व ओम रजत पदक विजेता समर्थ सिंह, रिषी ठकराल, प्रतीक पचौरी, उमंग भटनागर, हर्ष कश्यप, लक्ष्य राठौर, अभिषेक कुमार व प्रत्यांश राजपूत कांस्य पदक विजेता बालकः उत्कर्ष सिंह, सर्वेश, मुकुल शर्मा, लक्ष्य यादव, प्रांजल जैन।