तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

खंदारी स्थित केंद्रीय हिंदी संस्थान के अध्यापक शिक्षा विभाग की ओर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया जिसमे दौड़ ऊँची कूद गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं हुयी.। प्रतियोगिता में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता संस्थान की निदेशिक प्रो. बीना शर्मा की अध्यक्षता में संम्पन्न हुयी । इसdouran खेल प्रतियोगिता संयोजक डॉ. ऊषा शर्मा, एकलव्य स्टेडियम के प्रशिक्षक अमिताभ गौतम व केपी सिंह यादव की उपस्थिति रही।
खेल के विजेता खिलाड़ी
100 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में चंदन भुए और महिला वर्ग में तनुश्रीडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
200 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में चंदन भुए ने बाजी मारी। महिला वर्ग में मनीषा गौड़ प्रथम स्थान पर रहीं।
ऊंची कूद में पुरुष वर्ग में भी चंदन भुए पहले स्थान पर रहे। महिला वर्ग में चंद्रमुखी पहले स्थान पर रहीं।
भाला फेंक में विशंभर चौहान व महिला वर्ग में मीनाडम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
गोला फेंक में पुरुष वर्ग में रिंन छिरिङ व महिला वर्ग में वेंदाग मेनला ने बाजी मारी।
रिले दौड़ में पुरुष वर्ग में अमर चौधरी व समूह और महिला वर्ग में मधुस्मिता साहू व समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।