69 रन से जीती फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी

दयालबाग स्थित कॉसमॉस क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही अंडर 16 प्रतियोगिता में टाइटंस क्रिकेट एकेडमी को 69 रनो ने हराकर फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीता ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी ने 32.2 ओवरों में 200 रन बनाए। वही जवाब में उतरी टाइटंस क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी 24.4 ओवरों में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। फिरोजाबाद क्रिकेट एकेडमी के नवदीप ने 75 राण बनाये उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर शशांक अग्रवाल व अनिरुद्ध शर्मा, द्रवित शर्मा, हरीश गुप्ता, किताब सिंह, फिरोज खान आदि मौजूद रहे।