ताइक्वांडो में आगरा बना चैंपियन
नोएडा में खेली गई काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा की टीम ओवरआल चैंपियन बनी। अंडर 19 वर्ग में खेली गई प्रतियोगिता में सेंट पेट्रिक्स जूनियर कॉलेज की कनक जैन ने 63 किलो भार वर्ग में रजत, समृद्धि ने 68 किलोभार वर्ग में स्वर्ण पदक, मानवी ने 40 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक और परी सिंह ने 68 किलोभार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। टीम की कोच नीतू सिंह रहीं
श्रोत : अमर उजाला , आगरा
Image by master1305 on Freepik