स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आगरा की टीम सेमीफाइनल में
गोरखपुर में खेली जा रही अंडर-21 राज्यस्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में आगरा की बास्केटबाल टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया है।
जिला बास्केटबाल संघ के सचिव डॉ. हरि सिंह यादव ने बताया है कि प्रतियोगिता पहले मैच में आगरा ने गाजियाबाद को संघर्षपूर्ण और रोमांचकारी मुकाबले में 44-43 से पराजित कर दिया। दूसरे मुकाबले में आगरा के खिलाड़ियों ने गोरखपुर को 63-43 से पराजित कर दिया। आगरा की टीम बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।