शहर की तीन बेटियों का हुआ यूपी अंडर – 19 वन डे टीम में सिलेक्शन
उत्तर प्रदेश की अंडर 19 वन-डे क्रिकेट टीम में जिले की तीन बेटियों का चयन हुआ है। बल्लेबाज रमा कुशवाहा, व बल्लेबाज प्रिंसी चौधरी और मध्यम गति की गेंदबाज दिशा सिंह चुनी गई हैं।
जिला से लेकर राज्य स्तर तक क्रिकेट प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाली प्रिंसी चौधरी टीम में स्थान पाकर काफी खुश हैं। प्रिंसी मध्य क्रम में बल्लेबाजी भी करती हैं। प्रिंसी मान्या क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करती हैं।
क्रिकेट कोच मनोज कुशवाह ने बताया कि रमा कुशवाहा मध्य क्रम की बल्लेबाज और दाहिने हाथ की स्पिन गेंदबाज हैं। जीडी गोयनका चाहर एकेडमी में प्रैक्टिस करती हैं। वहीं मध्यम गति की गेंदबाज दिशा सिंह यूपी टीम के लिए पहली बार खेलेंगी। कुशवाह ने बताया कि यूपी टीम अपना पहला मैच 7 दिसंबर को हैदराबाद के खिलाफ खेलेंगी।